मोदी को खोने का डर हर भारतवासी के दिल में होना चाहिए- विप्लब देव टोहाना में

मोदी को खोने का डर हर भारतवासी के दिल में होना चाहिए- विप्लब देव टोहाना में

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के गृह क्षेत्र टोहाना में भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव कुमार ने टोहाना विधानसभा के “पन्ना प्रमुख सम्मेलन” को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी मजबूरी हैं, हम मोदी की मजबूरी नहीं हैं, इसलिए मोदी को खोने का डर हर भारतवासी के दिल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ाया है।

इस दौरान बिप्लव देव ने कहा कि वे भाजपा को हर कोने तक पहुंचाने आए हैं। भाजपा हार नहीं सकती, क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ताओं को हार पसंद नहीं है और भाजपा का हर कार्यकर्ता भाजपा की शक्ति का स्त्रोत है ।

टोहाना विधानसभा के “पन्ना प्रमुख सम्मेलन” को संबोधित करते हुए विप्लब देव कुमार ने कहा कि प्रत्येक बूथ को मजबूत करके, केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचा कर मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर पूरे देश में अपना परचम लहराने जा रही है ।
 
देश में भाजपा सरकार को 9 साल हो गए हैं और उन्हें भी 9 नम्बर पसंद है, 2015 की 9 मई को उन्होंने अपना अभियान शुरू किया था। फिर उन्हें जिस विधानसभा से टिकट दिया, उसका नंबर भी 9 था, रिजल्ट 3 मार्च को आया, लेकिन शपथ उन्हें 9 मार्च को दिलाई गई।

जीत के बाद 12 मंत्री बन सकते थे, लेकिन नेतृत्व ने उन्हें 9 मंत्री दिए। उनकी गाड़ी का अंतिम नंबर भी 9 है और 9वें साल में वे यहां आए हैं |

जल्द ही प्रॉपर्टी ID और परिवार पहचान पत्र की दिक्कतें होंगी दूर
भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पारदर्शी सिस्टम बनाने के लिए प्रयास कर रही है, प्रॉपर्टी ID, परिवार पहचान पत्र के कार्यों में दिक्कतें तो आ रही हैं, लेकिन जल्द ही यह दिक्कतें दूर होंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री से बात की गई है।

टोहाना विधानसभा के “पन्ना प्रमुख सम्मेलन” के सफल आयोजन से गदगद विप्लब देव ने टोहाना भाजपा के चेहरे व हरियाणा की राजनीति के प्रमुख स्तंभ सुभाष बराला की जमकर तारीफ की व आयोजन की तस्वीर को अपनी फेसबुक प्रोफाइल के कवर पेज पर लगा लिया है 

Viplab Dev Tohana Photo in Facebook Cover

Leave a Comment