Kisan Andolan Latest

किसानों का दिल्ली कुच, टकराव की आशंका, जनता साथ भी, त्रस्त भी

kisan andolan latest news

केंद्र सरकार से बातचीत बेनतीजा होने के बाद किसानों की ओर से आज दिल्ली कूच किया जाएगा। दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह किलेबंदी की गई है। कंटीली तार के साथ बेरिकेडिंग और कंटेनर व आरसीसी के बेरिकेड भी यहां रखे गए हैं ।

किसान कूच के चलते लगाई पाबंदियों को न्यायालय ने चुनौती भी दी गई है, हरियाणा में बॉर्डर सील-इंटरनेट रोक पर हाईकोर्ट में आज होनी है सुनवाई | फ़िलहाल धारा 144 पर भी होगी बहस

हरियाणा पंजाब बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं ताकि किसान पंजाब से हरियाणा के रास्ते किसान दिल्ली न पहुँच सकें | किसान आंदोलन के चलते दिल्ली कूच कर रहे किसानों को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया है. अंबाला के शंभू बॉर्डर के पास पहुंचे किसानों को पुलिस ने डिटेन किया है और गाड़ी में लेकर गई है. वहीं, ड्रोन के जरिये पुलिस बैरिकैड्स की दूसरी ओर देखने को कोशिश कर रही है. इस दौरान ड्रोन पर पत्थर मारने की भी कोशिश की जा रही है.

उधर, करोड़ों के काम धंधे ठप होने के डर से उद्यमियों की ओर से रोष स्वरूप शाम को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कैंडल मार्च के माध्यम से उद्यमी सरकार से आह्वान करेंगे कि पिछले आंदोलन जैसी स्थिति दोबारा से उत्पन्न न होने दी जाए। इसलिए किसानों को बहादुरगढ़ में एकत्रित न होने दें। उनके रोजगार छिन जाएंगे ।

बॉर्डर बंद होने के डर से पैदल ही आवागमन कर रहे लोग

kisan andolan latest news

बॉर्डर बंद होने के कारण कार, बाइक व थ्रीव्हीलर से आवागमन करने वाले लोगों ने पैदल निकलना शुरू कर दिया है। बॉर्डर पर चल रहे पल-पल खराब हालत के चलते लोग पैदल ही यहां आ-जा रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर वे अपना वाहन लेकर आए और बॉर्डर बंद हो तो आवागमन करने में मुश्किल होगी। अगर पैदल निकले तो कम से कम आवागमन तो आसान हो जाएगा।

दो दिन में 900 करोड़ का माल अटका

बहादुरगढ़ में फुटवियर का सबसे बड़ा पार्क है। यहां से दिल्ली व आसपास के राज्यों को हर रोज 450 करोड़ का माल भेजा जाता है। किसानों के दिल्ली कूच के चलते दो दिन में करीब 900 करोड़ का माल अटका हुआ है। ट्रांसपोर्टरों द्वारा बुकिंग रद होने के बाद अब उद्यमियों ने माल की लोडिंग व भेजने से परहेज कर लिया है। फैक्ट्रियों में ही अपना माल रोक लिया है।

जानकारी के अनुसार, जहां एक तरफ काफी किसान शंभू बॉर्डर पहुंचे हैं. वहीं, यहां से 10 किमी की दूरी पर भी एक किसानों का बड़ा काफिला बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं. फतेहगढ़ साहिब से ये किसान आ रहे हैं. शंभू बॉर्डर पर काफी हलचल हो रही है. बड़ी संख्या में भी ट्रैक्टर ट्रालियां भी के करीब पहुंच गई है और यहां पर इनका काफिला थम गया है.

एक कतार में चल रहे हैं किसान

फतेहगढ़ साहिब से काफिले में शामिल एक किसान ने बताया कि वह पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. वह एक लेन में चल रहे हैं और अन्य लेन दूसरी गाड़ियों के लिए छोड़ी गई है. किसान ने बताया कि वह छह महीने का राशन पानी लेकर जा रहे हैं. एक ट्रैक्टर के साथ दो-दो ट्रालियां बांधी गई हैं. इनके अंदर खाने पीने के अलावा, सोने का भी इंतजाम है.

इंटरनेट सेवाएं 13 फरवरी की रात 12 बजे तक बंद

इस बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, सोनीपत, झज्जर आदि जिलों में धारा 144 लागू की गई है। इसके अलावा अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में रविवार की सुबह छह बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इंटरनेट सेवाएं 13 फरवरी की रात 12 बजे तक बंद रहेंगी। इसके बाद स्थिति का रिव्यू करके अगले आदेश जारी किए जाएंगे ।

Leave a Comment