कैसा होगा BH series का नया नम्बर
YY BH 4144 XX
- YY का अर्थ है पंजीकरण का वर्ष YEAR OF REGISTRATION
- BH का अर्थ है भारत सीरीज
- xxxx का अर्थ है 4 Random number (0001 से 9999)
- XX – Alphabets (AA से ZZ)
यह नंबर प्लेट काले और सफेद रंग का होगा. मतलब सफेद बैकग्राउंड पर काले रंग में नंबर दर्ज होगा. शुरुआत BH से होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के साल का अंतिम दो डिजिट और फिर आगे नंबर होगा.
नियमों के अंतर्गत मंत्रालय ने ऐसे वाहून जिनकी कीमत 10 लाख ₹ तक है उन पर 8% रोड टैक्स लागू किया है। अगर वाहन की कीमत 10 से 20 लाख ₹ तक के बीच है तो 10 परसेंट रोड टैक्स और अगर कीमत 20 लाख से उपर कीमत वाले वाहनों के लिए 12% रोड टैक्स निर्धारित किया गया है।
डीजल वाहनों के लिए अतिरिक्त 2% चार्ज व बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए 2% की छूट दी गई है।
Post by Digital Tohana Team
किसी भी सुझाव या फीडबैक के लिए कमेन्ट करें, आपका कमेन्ट ही हमारा हौसला और मार्गदर्शन है
1 thought on “राहत : सरकार ने जारी की भारत सीरीज नम्बर प्लेट | New bharat series BH |”