गत सायं हिसार रोड टोहाना पर न्यूकेम फैक्ट्री के पास एक मंदबुद्धि युवक लावारिस अवस्था में पाया गया |
हर बार की तरह इसकी सुचना मिलने पर भारत विकास परिषद् के सदस्य उसके पास पहुंचे |
भारत विकास परिषद् के सक्रिय सदस्य रघुनाथ राय व अनूप कुमार के पुत्र ध्रुव कुमार उसे संभालने पहुंचे तो पता चला की युवक की मानसिक हालत ठीक नही है और वह बातचीत भी कम ही कर पा रहा है |
परिषद् के सदस्यों द्वारा उसकी काउंसलिंग की गई और मिली जानकारी की पुष्टि की गई ।
उसके बाद पंजाब पुलिस के संपर्क सूत्रों की सहायता से गांव शादिहारी, संगरूर में उसके परिजनों से संपर्क किया गया।