गाँव व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों , पूर्व सरपंच, व समाज सेवियों ने छात्रा व परिवार को बधाई दी है , व गाँव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र मुंड , धर्मपाल मुंड, अमरजीत डांगरा, बिजेंद्र मुंड आदि ने छात्रा के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए इसे पुरे गाँव व टोहाना की उपलब्धि बताया है