कार्यक्रम में डा शिव सचदेवा, नगर परिषद अध्यक्ष नरेश बंसल, टेक चंद मोदी, सुशील जैन, रमेश गोयल, अंगद भाटिया, कृष्ण बंसल, जीवन बंसल, संजय सपड़ा, जोनी मेहता, रिंकू मान, सीता राम गोयल, रणधीर बेनीवाल, डा रमेश उपस्थित थे।
कार्यक्रम में नवजोत ढिल्लो, ज्योति पुंज गऊ शाला, शिव नंदी गऊ शाला के प्रतिनिधियों को मानवीय कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चो में देश भक्ति के गीतों के माध्यम से राष्ट्रीयता की भावना का विकास करना है।
परिषद सदस्य में अनूप कुमार, जितेंद्र बंसल, ब्रिज मोहन, रघुनाथ राय , बजरंग गोयल, कुश भार्गव, नरेश भूटानी, सुनील सेठी, पवन बंसल, वाघिष बंसल, वीरभान, मुकेश बजाज, दीपक भाटिया, भीम गोयल, रवि सैनी, परवीन महेंदीरता, अमित भाटिया
उपस्थित थे।
यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट में जरुर बताएं |
टोहाना क्षेत्र की अन्य समाचारों के लिए क्लिक करें :- Tohana News