इस शुभ अवसर पर कुशल मंच संचालन कर तेरापंथ जैन समाज के श्रावक श्री सुशील जैन ( उकलाना वाले) ने सभी श्रावक श्रविकाओ का अभिवादन किया व श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा संरक्षक श्री श्याम लाल जी जैन, तेरापंथ सभा अध्यक्ष संजय जैन, नव नियुक्त चेयरमैन नरेश बंसल नगर परिषद् टोहाना, जैन समाधि ट्रस्टी नरेश जैन,अग्रोहा धाम के महासचिव श्री चुडिया राम गोयल ,आचार्य तुलसी नगर से सुभाष गोयल ने अपने भाव व्यक्त किये एव महाराजा अग्रसेन स्कूल के विधार्थियो ने शोभा यात्रा में अपना योगदान दिया