इस चर्चा के साथ ही टोहाना सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई की क्या मंत्री बबली टोहाना के लिए इस “लंबित ” हाईवे को शुरू करवा पाएंगे जो सुरेवाला चौक से चलकर टोहाना से होता हुआ पंजाब को जायेगा |
चर्चा और उम्मीद इसलिए भी क्योंकि इस हाईवे के बनने के बाद टोहाना क्षेत्र कनेक्टिविटी में एक कदम आगे बढ़ जायेगा, इस समय रेल मार्ग के आलावा टोहाना में रात को पहुंचना बहुत मुश्किल है, क्षेत्र में रात्रि बस सर्विस नहीं है व रात के समय विद्यार्थियों, व्यापारियों को टोहाना आने में बहुत समस्या आती है