सरकार को नींद से जगाने के लिए बिजली आंदोलन जरूरी: गिल
टोहाना में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह-सचिव सुखविंदर सिंह गिल ने कहा कि बिजली आज के आधुनिक युग की मूलभूत जरूरत बन चुकी है। बिजली के बिना आज जीवन असंभव सा हो गया है। यहां हरियाणा में बिजली का उत्पादन पिछले 9 सालों से नहीं बढ़ा वहीं जरूरत कई गुना बढ़ गई है। और हरियाणा सरकार सोई हुई है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के पड़ोसी राज्यों दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इन दोनों राज्यों में बिजली 24 घंटे व मुफ्त में मिलती है। इस समस्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 9 जुलाई को पंचकूला से हरियाणा सरकार को नींद से जगाने के लिए बिजली आंदोलन की शुरुआत कर दी है।
अगर हरियाणा सरकार फिर भी ना जागी तो 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली समस्या का पूर्ण रूप से हल किया जाएगा।