गाँव डांगरा की बेटी रीतू पुत्री सतपाल उर्फ सोमबीर मुंड ने दसवीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है |
दसवीं की छात्रा रीतू पुत्री सतपाल ने रि-वैल्यूएशन यानि अपने पेपर को दुबारा चेक करवाकर दसवीं में 500 में से 496 अंक हासिल किये हैं जिससे अब डांगरा गाँव की यह बेटी पुरे हरियाणा में तीसरे स्थान पर आ गई है जिससे गाँव व पुरे टोहाना क्षेत्र में गर्व व ख़ुशी का माहौल है व छात्रा के घर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है
इस विषय में परिवार ने बताया कि दसवीं की परीक्षा के रिजल्ट में रीतू के 482 अंक आये थे जिसे देखकर छात्रा बहुत हैरान हुई क्योंकि उसे अधिक अंकों की उम्मीद थी, इसलिए परिवार की सहमति से उसने इस रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन करवाया व उम्मीदों के अनुसार छात्रा ने 496 अंक प्राप्त कर पुरे हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त किया
गाँव व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों , पूर्व सरपंच, व समाज सेवियों ने छात्रा व परिवार को बधाई दी है , व गाँव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र मुंड , धर्मपाल मुंड, अमरजीत डांगरा, बिजेंद्र मुंड आदि ने छात्रा के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए इसे पुरे गाँव व टोहाना की उपलब्धि बताया है