अब सिर्फ लिखित समर्थन लेगी लिपिक एसोसिएशन, सिर्फ 35400 पर फोकस
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले रविवार को लिपिक वर्ग की मांग बेसिक वेतन 35400 के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल का पांचवा दिन है। (Clerk 35400 Haryana ) इसमें हरियाणा के सभी विभागों के मिनिस्ट्रियल-टेक्निकल-सांख्यिकीय लिपिक – स्टेनो भाग ले रहे हैं जिन्हें हरियाणा की लगभग सभी कर्मचारी एसोसिएशन का खूब समर्थन मिल रहा है |
लेकिन शनिवार से लिपिक एसोसिएशन ने अपनी रणनीति में थोडा बदलाव लाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है, अब एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि अब जो भी नेता धरना स्थल पर समर्थन देने आएगा उससे लिखित में समर्थन लिया जाएगा, एसोसिएशन किसी भी नेता को मंच से संबोधन नहीं करने देगी।
दरअसल बहुत से नेता, संगठन व पार्टियाँ केवल मौखिक रूप से धरनों को समर्थन देकर बाद में उनकी सत्ता आने पर उसी मुद्दे पर ना-नुकर करती हैं, व ऐसा भी देखा गया है कि कई पार्टियाँ मौखिक समर्थन तो करती हैं लेकिन विधानसभा में उस मुद्दे को नहीं उठाती, इस कारण से भी क्लर्क एसोसिएशन चाहती है कि पार्टियों व संगठनों द्वारा लिखित में समर्थन देकर वादा लिया जाये |
फतेहाबाद जिले में धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान संदीप पुनिया ने की तथा उन्होंने बताया कि चार दिन बीतने के बाद भी सरकार ने हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती तब तक पूर्ण रूप से ऐसे ही हड़ताल जारी रहेगी।
बीते दिन समर्थन देने आए पूर्व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने वक्ताओं ने कहा कि उनकी कार्य समीक्षा आधारित जायज मांग है व सरकार को जल्द से जल्द इसका नोटिफिकेशन जारी करके क्लर्क कर्मचारियों व जनता को राहत देनी चाहिए |
सरकारी कामकाज ठप्प होने से जनता को हो रही समस्याओं से हरियाणा सरकार पहले ही बैकफुट पर है और क्लेर्कों को रोजाना विभिन्न संगठनों व पार्टियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है जिससे खट्टर सरकार के माथे पर पसीना आना शुरू हो गया है |
धरने पर बैठे लिपिक कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि अब चाहे लाठी चले या गोली, जेल में भरें या सस्पेंड करें, जब तक सरकार की ओर से फाइनेंस डिपार्टमेंट के 35400 बेसिक पे लागु करने के लिखित आदेश नहीं आ जाते तब तक ऐसे ही अनिश्चितकालीन धरना/हड़ताल जारी रहेगा।
डिजिटल टोहाना ग्रुप कर्मचारियों की इस डिमांड पर नजर बनाये हुए है व समय समय पर पाठकों को हर अपडेट प्रदान करेगा ….जुड़े रहिये , डिजिटल टोहाना के साथ .