टोहाना के विधायक व हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने मंगलवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की
इस मुलाक़ात की तस्वीरें खुद देवेन्द्र सिंह बबली ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की व इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया, और साथ ही उन्होंने लिखा की गडकरी जी से टोहाना के विकास व टोहाना विधानसभा क्षेत्र में परिवहन मंत्रालय की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।
इस चर्चा के साथ ही टोहाना सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई की क्या मंत्री बबली टोहाना के लिए इस “लंबित ” हाईवे को शुरू करवा पाएंगे जो सुरेवाला चौक से चलकर टोहाना से होता हुआ पंजाब को जायेगा |
चर्चा और उम्मीद इसलिए भी क्योंकि इस हाईवे के बनने के बाद टोहाना क्षेत्र कनेक्टिविटी में एक कदम आगे बढ़ जायेगा, इस समय रेल मार्ग के आलावा टोहाना में रात को पहुंचना बहुत मुश्किल है, क्षेत्र में रात्रि बस सर्विस नहीं है व रात के समय विद्यार्थियों, व्यापारियों को टोहाना आने में बहुत समस्या आती है
इसके आलावा राष्ट्रिय राजमार्ग 9 पर स्थित हांसपुर चौक पर फ्लाईओवर बनाये जाने की व्यावहारिकता को भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयों द्वारा जांचा जायेगा |
टोहाना वासियों को उम्मीद करनी चाहिए की जल्दी ही टोहाना को इस लंबित राजमार्ग पर चलने का अवसर मिलेगा
विशेष :- इस खबर पर आपके सुझाव कमेन्ट सेक्शन में दें ……..