ॐ नम: शिवाय से गूंजा टोहाना, कांवड़ियों में 9 वर्षीय धरा भी
टोहाना में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा । शहर के पंचमुखी शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की कतारें रात तक लगातार लगी रहीं।
रात को डाक कावड़ लेकर आए कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। कावड़ लेकर रात डेढ़ बजे पहुंची टोहाना की 9 वर्षीय धरा | धरा पहली बार हरिद्वार से कावड़ लेकर आई ।
एथलीट शिव कावड़ संघ के 25 कांवड़ियों व अपने पिता दीपक के साथ धरा ने 14 घंटे में हरिद्वार से टोहाना का सफर तय किया।
रात 1:30 बजे प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक कर आशीर्वाद ग्रहण किया। धरा ने कहा कि उसे कावड़ लाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई बल्कि बड़ा ही आनंद आया।
शिवरात्रि का पर्व देश के साथ ही फतेहाबाद जिले में भी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न शहरों व गांवों में शिवरात्रि को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मन्नतें मांगी।
टोहाना शहर के सभी मंदिरों में इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह से ही लोग भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के जयघोष गूंजते रहे।
शिव नंदी शाला में भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भंडारा लगाया गया। जहां श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण।