हरियाणा के क्लर्कों द्वारा की जा रही मीटिंग, सोशल मीडिया कैम्पेन, और आन्दोलन की रुपरेखा को देखते हुए लगता है की हरियाणा के लिपिक बाबु अब अपनी प्रमुख डिमांड “Haryana clerk 35400” बेसिक पे से कम पर मानने वाले नहीं हैं |
कर्मचारियों के रुख से लगता है कि सरकार के सामने अब एक नई चुनौती शुरू होने वाली है,
हम जल्दी ही इस मुद्दे पर आपको सरकार का पक्ष दिखाने का प्रयत्न करेंगे |
Only 35400
सभी लिपिक भाइयों से सभी ऑफिसों में काम तो टेक्निकल दिया जाता है लेकिन ठप्पा डायरी डिस्पेचर का लगा रखा है हरियाणा सरकार को इस बारे में ध्यान देना चाहिए और हमारे काम की समीक्षा करके हमें हमारा सम्मानजनक बेसिक पे 35400 प्रदान करना चाहिए
Clerk also need respected salary according their work
35400 basic
काम को देखते हुए 35400ज्यादा नहीं है बल्कि जरूरी है ।
ये सही है ।आप लोग सबसे ज्यादा काम करते हो ।मैं आपसे सहमत हुं।
We want 35400
Clerk also need respected salary according their work
35400 basic
We want we wish we will
Clerk also need respected salary according their work
35400 basic
हरियाणा सरकार को लिपिकों की सैलरी तुरंत प्रभाव से 35400 कर देनी चाहिए
Clerk ko bhi uska hak 35400/- milna chahiye.
Clerk also need respected salary according their work 35400 basic
Clerk deserve 35400
35400
Our right basic pay 35400
#haryanaclerkbasicpay35400
Yes clerk deserve 35400
क्लर्क के काम को देखते हुए सम्मानजनक वेतनमान बेसिक 35400 कर देनी चाहिए क्योंकि सरकार की किसी भी प्रकार की योजना के लिए क्लर्क का बेहद अहम रोल होता है । क्लर्क के लिए यह मांग उनके हक के लिए है । अत: सरकार को इस बारे भी कदम उठाना चाहिए ।
सरकार को तुरंत प्रभाव से लिपिक वर्ग कि सैलरी 35400 कर देनी चाहिए। सरकारी विभागो मे 100 मे से 80 प्रतिशत कार्य लिपिको के द्वारा ही किया जाता है।
Clerk ko bhi uska hak 35400/- milna chahiye.
Clerks want respectful salary 35400
Clerk néeds 35400
It’s our right basic pay 35400
सरकार द्वारा हमेशा से ही लिपिक वर्ग को निम्न दर्जे का कर्मचारी समझा है। इसके आंदोलन करने पर हमेशा ही अंकुश लगाया जाता रहा है। इसे भय तथा कार्य की जिम्मेवारियों से दबाया जाता रहा है।
परंतु अब यह नहीं चलेगा।
सरकार को झुकना ही पड़ेगा।
लिपिक को उसका हक #35400 दे दो वरना शोषित का प्रतिशोध कैसा होता है यह इतिहास पूरी दुनिया को पता है।
हरियाणा सरकार को सभी लिपिक कर्मचारियों के कार्य की समीक्षा करके उनका सम्मानजनक बेसिक पे 35400 प्रदान करना चाहिए
Haryana clerks deserve 35400 basic pay
Clerk ko bhi uska hak 35400 milna chahiye.
Clerks deserve 35400 basic pay.
35400 clerks ki jayaj demand hai.
Haryana sarkar ko ise turant lagu krna chahiye.
Clerks ke kam K anurup 35400 basic pay jayaj hai.
Only 35400
सरकार को तुरंत प्रभाव से लिपिक वर्ग कि सैलरी 35400 कर देनी चाहिए। सरकारी विभागो मे 100 मे से 80 प्रतिशत कार्य लिपिको के द्वारा ही किया जाता है।
Clerks deserve 35400.
Clerks ki 35400 basic pay demand jayaj hai.
35400 basic pay clerks ka haq hai.
Only 35400
Ab ki baar …..35400 paar……
BP 35400
लिपिकों की मांग बिलकुल जायज है क्योंकि लिपिकों से काम तो टेक्निकल एक्सपर्ट का लिया जा रहा है लेकिन सैलरी ग्रुप d के बराबर दी जा रही है। भूतकाल में जिन भी पदों की सैलरी लिपिकों के समान थी या उनसे कम थी, उनकी सैलरी आज लिपिकों से दोगुनी हो चुकी है जबकि लिपिक वर्ग की सैलरी आज भी वही है। लिपिक सरकारी तंत्र की रीढ़ की हड्डी होती है, आज वही रीढ़ की हड्डी काम के अत्यधिक बोझ व कम सैलरी की वजह से टूटने के कगार पर है तथा अपने हक को पाने के लिए संघर्ष करने को मजबूर है। यही वक्त है की सरकार को अपने आप लिपिकों की सुध लेनी चाहिए तथा इन्हें एक सम्मानजनक वेतन प्रदान किया जाए ।
क्लर्क को भी एक सम्मानजनक वेतन मिलना चाहिए जो 35400 hai
According to work which clerks had done they deserve 35400
According to work we deserve 35400
हरियाणा सरकार को लिपिकों की सैलरी तुरंत प्रभाव से 35400 कर देनी चाहिए
BP 35400
Group D और Group C, क्लर्क की बेसिक पे में ना के बराबर अंतर है
Hamara hq 35400
Only 35400 basic pay
हरियाणा में लिपिक का वेतनमान उसके काम और जिम्मेदारी को देखते हुए बहुत ही कम है ।हरियाणा लिपिक को सभी प्रकार का टेक्निकल कार्य करना पड़ता है लेकिन उसकी सैलरी ग्रुप डी के बराबर है ।एक समय था जब जेबीटी, पटवारी, जूनियर इंजीनियर की सैलरी लिपिक से कम थी लेकिन 20 वर्षों से लिपिक के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं हुई है। डिमांड बेसिक पे 35400
भाईयो 35400 baisc पे govt. ने देनी पड़ेगी ना तो भूखे मरजांगे इस 19900 पे इस लिए सरकार ने हमारी तरफ भी ध्यान देना चाइए ये M.P और M.L.A अपना HRA 100000 रुपए बढ़ा गए और हमे घर से बाहर ANEWHERE में ऑनलाइल ट्रांसफर पॉलिसी की आड़ में दूर 350 KM भेज दिए
क्लर्क का वेतन बढाना चाहिए क्योंकि समान योग्यता वाले MPHW और JBT टीचर के पास Workload क्लर्क से कम और वेतन 35400 है तो क्लर्क को भी सरकार को 35400 का वेतनमान देना चाहिए।
हरियाणा में लिपिक का वेतनमान उसके काम और जिम्मेदारी को देखते हुए बहुत ही कम है ।हरियाणा लिपिक को सभी प्रकार का टेक्निकल कार्य करना पड़ता है लेकिन उसकी सैलरी ग्रुप डी के बराबर है ।एक समय था जब जेबीटी, पटवारी, जूनियर इंजीनियर की सैलरी लिपिक से कम थी लेकिन 20 वर्षों से लिपिक के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं हुई है। क्लर्क की बेसिक पे 35400 की डिमांड उचित है और सरकार को इसे पूरा करना चाहिए।
हरियाणा सरकार को लिपिकों की सैलरी तुरंत प्रभाव से 35400 कर देनी चाहिए
क्लर्क को भी एक सम्मानजनक वेतन मिलना चाहिए
It’s our right basic pay 35400
हरियाणा सरकार को लिपिकों की सैलरी तुरंत प्रभाव से 35400 कर देनी चाहिए
बिल्कुल 35400 बेसिक पे होनी चाहिए एक लिपिक की कार्य अनुसार
और सरकार को इस बारे ध्यान देना चाहिए
क्लर्क को भी सम्मानजनक वेतन चाहिए क्योंकि ये हकदार है 35400/- के।
#haryanaclerkbasicpay35400
We need 35400 basic pay