गत सायं हिसार रोड टोहाना पर न्यूकेम फैक्ट्री के पास एक मंदबुद्धि युवक लावारिस अवस्था में पाया गया |
हर बार की तरह इसकी सुचना मिलने पर भारत विकास परिषद् के सदस्य उसके पास पहुंचे |
भारत विकास परिषद् के सक्रिय सदस्य रघुनाथ राय व अनूप कुमार के पुत्र ध्रुव कुमार उसे संभालने पहुंचे तो पता चला की युवक की मानसिक हालत ठीक नही है और वह बातचीत भी कम ही कर पा रहा है |
परिषद् के सदस्यों द्वारा उसकी काउंसलिंग की गई और मिली जानकारी की पुष्टि की गई ।
उसके बाद पंजाब पुलिस के संपर्क सूत्रों की सहायता से गांव शादिहारी, संगरूर में उसके परिजनों से संपर्क किया गया।
गत रात्रि उसे, उसके परिजनों भाई सतगुर व गुरप्रीत को टोहाना पुलिस की उपस्थिति में सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया की उनके भाई जग्गी की मानसिक हालत सही नहीं है व एक दिन पहले ही वो घर पर बिना बताए पैदल ही निकल गया।
तब से ही उनके परिजन उसे गांव गांव शहर लगातार ढूंढ रहे थे। उसकी चिंता में उसकी मां छिंदर कौर ने खाना तक नहीं खाया। अपने भाई जग्गी के सकुशल मिलने पर उन्होंने भारत विकास परिषद व टोहाना पुलिस का आभार प्रकट किया।
भारत विकास परिषद् टोहाना के संरक्षक अनूप कुमार ने #डिजिटल_टोहाना टीम को बताया कि भारत विकास परिषद् इसके आलावा भी समाज सेवा के अन्य कई काम कर रही है जैसे दिव्यांग सहायता केंद्र, जिसके माध्यम से अभी तक हजारों दिव्यान्गजनों की सहायता की गई है |
टोहाना के विद्यालयों में भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों व समाज में राष्ट्रीयता का विकास व पर्यावरण उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य संस्था द्वारा किये जा रहे हैं
सच में भारत विकास परिषद देवदूत बनकर लोगों के दुःख व परेशानिया दूर कर रही है, टोहाना शहर को इस संस्था पर गर्व है