तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा टोहाना में निशुल्क चिकित्सा शिविर

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम टोहाना द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर 20 अगस्त को

terapanth professional forum free health camp in tohana

निशुल्क चिकित्सा शिविर :-

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम टोहाना द्वारा दिनाकं 20 अगस्त 2022 शनिवार को राम भवन टोहाना में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है | इसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा | 
इस शिविर में BLK-MAX हॉस्पिटल के कैंसर, हार्ट व हड्डियों के विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट एवं ड़ाईटीशियन अपनी टीम के साथ सेवाएं देंने आ रहे हैं
इस अवसर पर निम्न निशुल्क टेस्ट किये जाएंगे जो इस प्रकार हैं BMD, PAP, SMEAR, PSA…..

आप सभी टोहानावासी निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ ले..

निवेदक – तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम टोहाना |

Leave a Comment