तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम टोहाना द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर 20 अगस्त को
निशुल्क चिकित्सा शिविर :-
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम टोहाना द्वारा दिनाकं 20 अगस्त 2022 शनिवार को राम भवन टोहाना में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है | इसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा | इस शिविर में BLK-MAX हॉस्पिटल के कैंसर, हार्ट व हड्डियों के विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट एवं ड़ाईटीशियन अपनी टीम के साथ सेवाएं देंने आ रहे हैं इस अवसर पर निम्न निशुल्क टेस्ट किये जाएंगे जो इस प्रकार हैं BMD, PAP, SMEAR, PSA…..
आप सभी टोहानावासी निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ ले..