टोहाना में घरों पर लग रहे काले डिवाइस -सेंसर की पूरी जानकारी
टोहाना शहर में आजकल घरो के बाहर एक काले रंग का डिवाइस लगाया जा रहा है, जिसे देखकर लोगों में उत्सुकता है कि यह क्या चीज है, इस बारे डिजिटल टोहाना की टीम ने सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली जिसके अनुसार :-
टोहाना शहर में कचरा प्रबंधन के लिए एक टेंडर जारी किया गया है जिसे एक फर्म जय दुर्गा कोआपरेटिव को दिया गया है,
इस कचरा प्रबंधन के लिए सबंधित फर्म/संस्था द्वारा 16 नई गाड़ियाँ चलाई जाएँगी व लगभग 10 ई-रिक्शा चलाई जाएँगी जो घर घर जाकर रोजाना या नियमित अन्तराल पर कचरा एकत्रित करेंगी |
ये सेंसर एक स्कैन किया जाने वाला टैग है जिससे पता लगेगा की कचरे को लेने वाली गाड़ी रोजाना आपके घर आ रही है या नहीं |
इसके लिए सरकार द्वारा साढ़े 9 करोड़ का टेंडर अगले 5 वर्षों के लिए दिया गया है | इस कार्य को 1 नवम्बर 2025 को शुरू किया जाना था लेकिन टैग लगने की प्रक्रिया पूरी ना होने के कारण इसमें कुछ विलम्ब हो सकता है,
यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है कि इस स्कैनर से शहर के प्रत्येक घर की एक यूनिक ID बनेगी | प्रत्येक गाड़ी में गीला व सुखा कचरा अलग अलग एकत्रित किया जायेगा, और यदि कोई घर कचरे को गीला व सुखा अलग अलग डालने की बजाये मिक्स करके डालेंगे तो उनकी इस स्कैनर ID में फर्म एक कम्प्लेंट दर्ज कर सकती है जिससे नगर परिषद् उस घर पर फाइन लगा देंगे |
इसलिए जागरूक बनिए, शहर को स्वस्थ रखने के लिए आगे से कचरे को गाड़ी में ही डालिए, और यदि गाड़ी निर्धारित दिन या समय पर ना आये तो सम्बंधित फर्म / नगर परिषद् को शिकायत कीजिये, ताकि हमारा टोहाना एक सुंदर शहर बन सके ……(डिजिटल टोहाना टीम)
इसे भी पढ़ें :-हरियाणा सरकार की क्रन्तिकारी घोषणा