अब टोहाना के सरकारी दफ्तर समय पर करेंगे काम, क्यूंकि

टोहाना में अब लोगों को समय पर सेवाएं मिलेंगी , क्यूंकि सेवा के अधिकार के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑटो अपील सॉफ्टवेयर (AAS) की शुरूआत कर दी है।

Auto-Appeal-Software-AAS-digital-tohana

सेवा के अधिकार के तहत आने वाले कामों को लेकर अब हरियाणा और टोहाना के अधिकारी/कर्मचारी लापरवाही नहीं बरत पाएंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो उन पर कार्रवाई भी हो सकेगी।

और ढुलमुल रवैया अपनाने वाले कर्मचारियों की नौकरी भी जा सकती है। 

हरियाणा सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए सेवाएं देने में कोताही बरतने पर सजा देने का प्रावधान किया गया है |

सेवा का अधिकार आयोग की तरफ से तय सजा पर सख्ती से अमल किया जायेगा और निर्धारित अवधि से पहले काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मान भी दिया जायेगा |

 

Auto-Appeal-Software-AAS-digital-tohana

गौरतलब है की हरियाणा में मुख्यमत्री मनोहर लाल ने 1 सितम्बर से एक ऑटो अपील सॉफ्टवेर AAS की शुरुआत कर दी है , और इसे लागू करते ही पहले दो दिनों में ही सरकारी कार्यालयों में काफी गहमा गहमी देखी गई और सरकारी बाबु अपनी पेंडिंग फाइल निपटाते हुए दिखे |

देश में ऐसी व्यवस्था स्थापित करने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। ,

अब टोहाना वासियों को भी बिजली विभाग, नगर परिषद् में प्रॉपर्टी आई डी, सफाई व्यवस्था में आ रही परेशानियों को समय पर दूर करने की “AAS” बंध गई है ……………

 कृपया पोस्ट से सम्बंधित सुझाव-शिकायत-फीडबैक के लिए कमेन्ट करें, आपका कमेन्ट हमारा उत्साह व मार्गदर्शन है …..

चेतन – डिजिटल टोहाना ग्रुप